अमरावतीमहाराष्ट्र

राजस्व विभाग में काम करने का अनुभव अगल

निगमायुक्त सचिन कलंत्रे का कथन

* सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी अधिकारी बहुउद्देशिय संस्था द्वारा राजस्व परिवार के सदस्यों का हुआ सत्कार समारोह
अमरावती /दि.11– राजस्व विभाग का अपने आपमें दायरा बढा है. इस कारण काम करने का अनुभव भी अधिक होता है. साथ ही काम करते हुए विविध क्षेत्र की जानकारी मिलती है. जिससे उत्साह अधिक बढने लगता है. राजस्व विभाग में काम करने वाला हर अधिकारी व कर्मचारी लगातार कुछ सिखता रहता है. ऐसा प्रतिपादन निगमायुक्त सचिन कलंत्रे ने किया. स्थानीय जिलाधीश कार्यालय परिसर बचत भवन में सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी अधिकारी बहुउद्देशिय संस्था द्वारा राजस्व परिवार के सदस्यों के सत्कार समारोह कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. कार्यक्रम में सेवा निवृत्त अप्पर जिलाधिकारी सुरेशकुमार इंगोले, सेवानिवृत्त तहसीलदार अशोक चवरे, धुर्वे, सिंगलवार, राजगढकर, उपजिलाधीश शिवकुमार मिश्रा आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
सचिन कलंत्रे ने इस अवसर पर अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए खुशी जाहिर की. साथ ही उन्होंने संस्था के कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की. नागरी समस्याओं को लेकर कभी की दिक्कतें आये, तो व्यक्तिगत रुप से संपर्क करने का आवाहन उन्होंने किया. अध्यक्षीय संबोधन में सुरेशकुमार इंगोले ने कहा कि, कलंत्रे व गाडगे का जो यहां सम्मान समारोह आयोजित किया गया, वह अत्यंत सराहनीय है. संस्था के कार्य को देखते हुए यह हमें अपने परिवार की तरह नजर आती है. इस परिवार को जिस समय मेरी आवश्यकता होगी, उस समय मैं सहयोग देने तैयार हूं, ऐसा विश्वास उन्होंने व्यक्त किया.
कार्यक्रम में मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे को हाल ही में भारतीय प्रशासकीय सेवा श्रेणी प्राप्त हुई है. साथ ही संस्था के सचिव मधुकर गाडगे द्वारा लिखित ‘गोष्ट प्रेमाची’ इस 300 पंक्तियों की कविता को अखिल भारतीय प्रतिमा सम्मेलन नागपुर में सराहना मिलने के साथ ही उन्हें जीवनगौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस निमित्त दोनों ही मान्यवरों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मान्यवरों के हाथों उन्हें शॉल, श्रीफल व सम्मानचिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना अध्यक्ष ने रखी. अंत में संस्था से जुडे सभी स्वर्गवासी अधिकारी व कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर बडी संख्या में सदस्यों की उपस्थिति रही.

Back to top button