अमरावतीवाशिम

बीज उगाई क्षमता जांच का दिखाया प्रयोग

यवतमाल के छात्र अभिषेक कथलकर का उपक्रम

दर्यापुर प्रतिनिधि/दि. २० – तहसील के अंतरगांव (शिवजी) में बीज उगाई क्षमता जांच व उगाई के लिए उपचार प्रयोग मारोतराव वादफले कृषि महाविद्यालय के छात्र अभिषेक कथलकर ने ग्रामीण व कृषि कार्यक्रम अंतर्गत किसानों को कराकर  दिखाया है. किसानों को मार्गदर्शन करते हुए अभिषेक कथलकर ने यह बताया कि, एक सप्ताह पहले ही बीजों की उगाई क्षमता को जांच लेना चाहिए. बीजों की उगाई क्षमता ८० से ९० फीसदी रहनी चाहिए. यदि बीज की उगाई क्षमता इससे कम हो तो  बीजों का उपयोग नहीं किया जाए. कम उगाई क्षमता रहनेवाले बीजों का उपयोग करने पर उत्पादन क्षमता घटती है. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.ए. ठाकरे व उपप्राचार्य कडू के अलावा विषय प्राध्यापक  कुणाल गावंडे व डॉ. पी. बोबडे के मार्गदर्शन में किसानों को प्रयोग दिखाए गये. इस समय सरपंच परशुराम नागरे, पुलिस पाटिल जयेन्द्र कथलकर, कृषि सहायक मनोज कुमावत, भालचंद्र कथलकर, योगेश जायभाये, संदीप नागरे, शरद तायडे, रंगनाथ घुगे, हिम्मत सानप, अक्षय सिरसाट सहित अन्य किसान मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button