‘वे’ चारों मोबाइल चोरी के साथ बेचने में भी ‘एक्सपर्ट’
32 मोबाइल, मोटरसाइकिल समेत 4 लाख 35 हजार का माल बरामद
अमरावती/ दि.21 – इविनिंग वॉक करने वाली महिलाओं पर ध्यान केंद्रीत कर मोबाइल लूटकर भागने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में राजापेठ पुलिस को सफलता मिली है. मोटरसाइकिल पर आकर झपट्टा मारते हुए मोबाइल चुराने वाले गिरोह के 4 आरोपियों को पुलिस ने तीन दिन पूर्व गिरफ्तार किया था. उनके पास से कुल 32 मोबाइल, लूट के अपराध को अंजाम देते वक्त उपयोग की मोटरसाइकिल ऐसे कुल 4 लाख 35 हजार रुपए का माल पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी रेहान खान, शेख सलीम, अनिल तायडे और शुभम वाघ यह चारों मोबाइल चोरी के साथ बेचने भी ‘एक्सपर्ट’ होने की बात तहकीकात के दौरान स्पष्ट हुई है. चोरी किये गए मोबाइल को काफी कम कीमत में बेच देते थे, ऐसा आरोपियों ने पुलिस के समक्ष कबुल कर लिया है.
रेहान खान हमीद खान (26, अलमास नगर, बडनेरा), शेख सलीम शेख युसूफ (30, गड्ढा मैदान, बडनेरा), अनिल उत्तम तायडे (40, राहुल नगर, अमरावती) और शुभम दुर्योधन वाघ (25, माताफैल, बडनेरा) यह गिरफ्तार किये गए गिरोह के चारों आरोपियों के नाम है. राजापेठ पुलिस थाना समेत शहर के अन्य पुलिस थाना क्षेत्र व शहर के बाहर भी मोबाइल चोरी और राहजनी करने की बात आरोपियों ने कबुल कर ली है. आरोपियों के पास से और कई मोबाइल बरामद होने की संभावना पुलिस ने व्यक्त की है. पिछले 15 दिनों से मोबाइल लूटने की घटनाएं काफी ज्यादा बढ गई थी. आखिर 31 मार्च को दफा 392 के तहत दर्ज किये अपराध में राजापेठ पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, उपायुक्त विक्रम साली, एसीपी भारत गायकवाड के मार्गदर्शन में राजापेठ के थानेदार मनिष ठाकरे, पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र अहेरकर, पीआई स्वाती पवार, सायबर सेल की पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर, सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र सहारे, राजापेठ के उपनिरीक्षक कृष्णा मापारी, सागर सरदार, छोटेलाल यादव, निलेश गुल्हाणे, दिनेश भिसे, विकास गुलधे, नरेश मोहरील, संग्राम भोजने आदि की टीम ने की.