अमरावती

सड़क के बीचोबीच आनेवाले विद्युत पोल हटाएं

शिवसेना ठाकरे गट की मांग

नांदगांव खंडेश्वर /दि. १८-तहसील के धामक से कुरेगांव मार्ग के बीचोबीच आ रहे विद्युत पोल व बिजली तार हटाने की मांग शिवसेना ठाकरे गट की ओर से की गई है. तहसील के धामक में बेंबला प्रकल्प के अंतर्गत २ करोड़ ८७ लाख ५४ हजार १६० रुपए मंजूर हुए है. इस निधि अंतर्गत धामक से कुरेगांव सीमेंट रोड का काम चल रहा है. महादेव मंदिर के सामने बिजली खम्भे सड़क के बीच में आ ने दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है. ठेकेदार ने काम शुरु करने से पूर्व विद्युत लाइन के बिजली पोल व बिजली तार हटाने की जरूरत है. किसानों तथा नागरिकों को आने जाने के लिए परेशानी हो रही है. हाईटेंशन लाइन से किसी भी समय अनहोनी की संभावना को नकारा नहीं जा सकता. इसलिए सड़क के बीच में आनेवाले बिजली पोल और तार हटाए जाएं, यह मांग शिवसेना ने की है.
संबंधितों पर की जाए कार्रवाई
बनाए जा रहे सीमेंट रोड की ऊंचाई बढ़ गई है. इसलिए हाईटेंशन लाइन के तार नीचे आ गए है. परिणामस्वरूप किसी भी समय हादसा हो सकता है. तथा बिजली पोल भी सड़क के बीच में आ रहे है. लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने काम शुरु करने से पूर्व संबंधित यंत्रणा के साथ पत्राचार करना जरूरी था. किंतु ऐसा नहीं किया गया. इसलिए संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए.
-प्रवीण चौधरी
पूर्व सरपंच, धामक

Related Articles

Back to top button