अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व समझाया

एडिफाय स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन

* सभी विद्यार्थी प्रमुखों को सौंपा पदभार
अमरावती/दि.8-एडिफाय स्कूल में शनिवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नागपुरी गेट पुलिस थाना की सहायक पुलिस निरीक्षक वैशाली चव्हाण, स्कूल के संचालक प्राचार्य डॉ.जैकब दास उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन तथा दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुआ. इस अवसर पर प्राचार्य जैकब दास ने छात्रों को उनकी क्या जिम्मेदारी है यह बताते हुए अपना बहुमूल्य मार्गदर्शन किया. तथा सहायक पुलिस निरीक्षक वैशाली चव्हाण ने विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व समझाया. उन्होंने छात्रों को ढेर सारी बधाई देते हुए सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की. मुख्य अतिथि के द्वारा सभी सदन के छात्रों को बैच प्रदान किया गए. तथा पदभार सौंपा गया. इसके उपरांत छात्रों का शपथ ग्रहण समारोह आरंभ हुआ. कार्यक्रम दौरान 10 वीं और 12 वीं के विशेष प्राविण्यता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इसके पश्चात प्रधानाचार्य द्वारा छात्रों को अपने कर्तव्यों का पालन करने तथा अनुशासन को बरकरार रखने का निर्देश दिया गया. कार्यक्रम को अंतिम रूप देते हुए तृष्णा राठी ने सभी मान्यवरों तथा सदस्यों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का सफल संचालन रूशाली वानखेडे ने किया.

Related Articles

Back to top button