नांदगांव पेठ/दि.११ – डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला संलग्नित पीआर पोटे पाटिल कृषि महाविद्यालय अमरावती के बीएससी कृषि पाठ्यक्रम अंतर्गत सातवे सत्र की छात्रा ऋतुजा इंगले ने हाल ही में ग्रामीण कृषि कार्यानुभव कार्यक्रम नांदगांव पेठ के किसान विनोद शेंदरकर के खेत में आयोजित किया. इस समय छात्रा ने मवेशियों की गोठो की स्वच्छता और सैनेटायजेशन को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी. इस समय प्राचार्य डॉ.एस.एन. देशमुख, उपप्राचार्य राजेश खाडे,प्रा.राहुल कलसकर, प्रा. श्वेता गावंडे, प्रा.उदय देशमुख मौजूद थे.