अमरावतीमहाराष्ट्र

शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग का शोषण

पुलिस ने किया मामला दर्ज, फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती /दि. 24– शादी का प्रलोभन देकर एक 17 वर्षीय युवती पर लैंगिक अत्याचार कर उसे गर्भवती करनेवाले युवक के खिलाफ फ्रेजरपुरा पुलिस ने दुष्कर्म व पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी का नाम रितिक किसन मंजुलकर (24) है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी रितिक मंजुलकर के पीडिता के साथ दो साल से प्रेमसंबंध है. जुलाई 2024 में आरोपी ने पीडिता को रात को मिलने बुलाया और कहा कि, जब वह 18 साल की होगी तब वह उससे शादी करेगा. शादी का प्रलोभन देकर उसने अपने प्रेमिका से शारीरिक संबंध स्थापित करने का प्रयास किया. पीडिता के इंकार करने पर रितिक ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध स्थापित किए और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इस कारण पीडिता भयभीत हो गई. पश्चात आरोपी रितिक ने इसी तरह धमकाते हुए अनेक बार मिलने बुलाकर उस पर लैंगिक अत्याचार किया. जुलाई 2024 से दिसंबर के अंत तक रितिक उस पर जबरदस्ती अत्याचार करता रहा. पश्चात मासिक धर्म न आने पर पीडिता ने अपनी मां को आपबिती सुनाई. पश्चात पालकों के साथ फ्रेजरपुरा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 65 (2) (एम), 351 (2) बीएनएस और पोक्सो की धारा 4, 6 के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button