अमरावती

नाबालिग का शोषण, आरोपी गिरफ्तार

मोर्शी थाना क्षेत्र के खानापुर की घटना

मोर्शी/दि.10– तहसील के खानापुर ग्राम में एक 13 वर्षीय बालिका पर दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई है. मोर्शी पुलिस ने आरोपी मंगेश गायकवाड (30) नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक तहसील के एक विद्यालय में कक्षा 8वीं में पढनेवाली 13 वर्षीय छात्रा अपने माता-पिता, बडी बहन व छोटे भाई के साथ रहती है. पिता कभी-कभी सावंगी जिचकार में अपने दादी के यहां जाते थे और वहीं मजदूरी का काम करते है. मां भी खेत में मजदूरी करती है. पडोस में रहनेवाले मंगेश गायकवाड की इस नाबालिग पर बूरी नजर थी. 8 अक्तूबर की शाम आरोपी मंगेश गायकवाड ने घर में कोई सदस्य न रहने पर पैर दबाने के लिए घर बुलाया और उसका शोषण किया. किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. आपबीती पीडिता ने अपनी मां को बताई. पश्चात 9 अक्तूबर के पिता के गांव लौटने पर मामले की शिकायत मोर्शी थाने में दर्ज की गई. मोर्शी पुलिस ने धारा 376, 354 और पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर आरोपी मंगेश गायकवाड को गिरफ्तार कर लिया.

Back to top button