अमरावतीमहाराष्ट्र

नाबालिग का शोषण और मां से छेडछाड

नागपुरी गेट थाने में महिला सहित 4 लोगो पर मामला दर्ज

अमरावती /दि. 5– एक महिला से छेडछाड करते हुए उसकी नाबालिग बेटी पर लैंगिक अत्याचार किया गया. नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई. 2 मार्च को दोपहर 12.30 से 4.30 बजे के दौरान घटित इस घटना के प्रकरण में नागपुरी गेट पुलिस ने 4 लोगो के खिलाफ 3 मार्च की शाम मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक मामला दर्ज हुए आरोपियों में ताजनगर निवासी अहेफाज नसीब खान (36), राजीक खान अताउल्ला खान (37) और दो महिलाओं का समावेश है. 2 मार्च को दोपहर के समय 33 वर्षीय शिकायतकर्ता महिला सोई थी तब अहेफाज खान ने उनका विनयभंग किया. उस समय वह भयभीत होकर किसी तरह बेडरुम के बाहर निकल गई. उस समय उसकी नाबालिग बेटी बेडरुम में सोई थी. कुछ समय बाद महिला बेडरुम में लौटी तब दरवाजा बंद था. इस कारण महिला ने दरवाजा जोर से धकेला. उस समय आरोपी उसकी बेटी के साथ आपत्तीजनक स्थिती में दिखाई दिया. इस कारण महिला ने आरोपी को 3-4 थप्पड भी मारे. तब आरोपी वहां के भाग गया. बेटी से पूछताछ करने के बाद लैंगिक शोषण का मामला उजागर हुआ. संबंधित आरोपी और उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता महिला को धमकी भी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button