अमरावती

विवाह का लालच देकर विवाहिता का किया शोषण

राजापेठ पुलिस में शिकायत दर्ज

अमरावती/दि.25 – शादी का लालच देकर नागपुर में लिव्ह इन रिलेशनशीप में रह रहे एक युवक ने एक विवाहिता का लैंगिक शोषण किए जाने की शिकायत राजापेठ पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई. 23 दिसंबर की शाम मयूर प्रकाश विंचुलकर (26) गोपालनगर अमरावती के खिलाफ बलात्कार व एट्रासिटी एक्ट का अपराध दर्ज किया गया.
पीडिता व्दारा की गई शिकायत के अनुसार पीडिता का पति 3 सालों से उसे छोडकर गुजरात चला गया है. इसी दौरान वह गोपालनगर में किराए के मकान में रह रही थी. उसकी मुलाकात मयूर प्रकाश विंचूलकर से हुई. मयूर ने उसे शादी का लालच देकर उसके साथ 2019 से शारीरिक संबंध स्थापित किए. आरोपी उसे नागपुर ले गया और वहां उसका साथ बार-बार शोषण किया. जिसकी शिकायत उक्त महिला ने राजापेठ पुलिस स्टेशन में दर्ज करवायी. मामले की जांच राजापेठ पुलिस व्दारा की जा रही है.

Back to top button