अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

उमरेड की फाइल कंपनी में विस्फोट, 5 मरे

11 अन्य श्रमिक झुलसे

* नागपुर रेफर किया गया
* कंपनी मालिक ने कहा सभी को देंगे मुआवजा
अमरावती/ दि. 12 –एमआयडीसी स्थित एमएमपी इंडस्ट्रीज में शुक्रवार शाम भयंकर विस्फोट के बाद लगी आग से डेढ दर्जन मजदूरों के बुरी तरह झुलसने का समाचार है. यह भी कहा गया कि उपचार दौरान 5 श्रमिकों की मौत हो गई. इस बीच कंपनी के संचालक विनोद खंडेलवाल और ललित भंडारी ने सभी घायलों का जरूरत पडने पर निजी अस्पताल में उपचार करवाने की घोषणा की है.
घायलों में पीयूष बाबाराव टेकाम (21), पीयूष वासुदेव दुर्गे (20), मनीष अमरनाथ वाघ (20), करण भास्कर बावणे (21), करण तुकाराम शेंडे (20), कमलेश सुरेश ठाकरे (30), सचिन पुरूषोत्तम मसराम (26), नवनीत कुंभारे (27) आदि का समावेश रहने की जानकारी है.
रात को ही जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर और एसपी हर्ष पोद्दार घटनास्थल पहुंचे. शाम 6 बजे कंपनी में विस्फोट होने की जानकारी मिलते ही दमकल और पुलिस मौके की ओर लपके. जिस समय दुर्घटना हुई. उस समय वहां 22 कामगार काम कर रहे थे. थानेदार धनाजी जलक और स्टाफ ने झुलसे श्रमिकों को अस्पताल भेजा. एम्बुलेंस भेजकर गंभीर घायलों को आनन फानन में नागपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रवाना किया गया. विधायक संजय मेश्राम , पूर्व विधायक राजू पार्वे, सुधीर पार्वे ने घटनास्थल पहुंचकर कामगारों से संवाद किया.

* 150 कामगार बाल- बाल बचे
एल्युमिनियम फाइल बनाने की इस फैक्टरी में शाम की शिफ्ट में 150 कामगार थे. विस्फोट के बाद आग लगने से श्रमिक अपनी जान बचाकर भागे. जिससे माना जा रहा है कि काफी कामगार बाल- बाल बचे. घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश धुमाल, उपविभागीय अधिकारी वृष्टि जैन और अन्य अफसरान पहुंचे थे. नागपुर से भी दमकलें रवाना की गई.

Back to top button