![JPS-Honda-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/11/6-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/दि.1 – होंडा के अधिकृत विक्रेता रेल्वे स्टेशन के सामने व दस्तुर नगर स्थित जेपीएस होंडा में त्यौहारों के अवसर पर ग्राहकों को आकर्षक छूट दी जाती है. जेपीएस होंडा शोरुम व्दारा विगत 9 वर्षो से ग्राहकों को सेवाएं दी जा रही है. दीपावली के उपलक्ष्य में जेपीएस होंडा व्दारा ग्राहकों को विशेष छूट दी जा रही है. शोरुम में नए व पुराने ग्राहकों की खरीदी हेतु भीड उमड रही है.
जेपीएस होंडा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली 6 जी ग्राहकों की पहली पसंद बनी है जो की शोरुम में तीन नए कलर में उपलब्ध है. साथ ही एक्टिवा 125 भी नए कलेवर के साथ उपलब्ध है. बाइक में ग्राहकों की पसंद शाइन 125 सीसी, लिवो आदि पर विशेष छूट दी जा रही है.
योजना में ब्याजदर 7.99 प्रतिशत, 5 हजार तक कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस 3 हजार रुपए तक दिया जा रहा है. होंडा की सीबी 200 का भी लोकार्पण कंपनी व्दारा किया गया है. इसे युवाओं के अनुसार बनाया गया है. युवा पीढी को ध्यान में रखते हुए यहां सभी वाहन उपलब्ध है. ग्राहकों से सभी योनाओं का लाभ उठाने का आहवान व वाहनों के लिए अग्रीम बुकिंग करवाने का सुझाव सेल्स टीम व्दारा दिया गया है.