![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/vaha.jpg?x10455)
अमरावती/ दि. 6- वाहन खरीदी के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से तत्काल ऋण उपलब्ध होने के कारण प्रदेश में वाहन खरीदी बढी है. पिछले वर्ष 2024 में 29 लाख नये वाहनों का पंजीयन प्रदेश में होने की जानकारी आरटीओ ने दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य में मुंबई, पुणे जैसे महानगर मिलाकर 4 करोड वाहन हो चुके हैं. अगले कुछ वर्षो में यह संख्या 7 करोड को पार होनेवाली है.
सभी तरफ बढ रहे वाहन
मुंबई हो या अमरावती अथवा नागपुर, अकोला सभी छोटे बडे शहरों में दुपहिया और अब फोरव्हीलर की संख्या सतत बढ रही है. शहरीकरण के साथ कुछ वर्षो में शहरों के विस्तार हो रहे हैं. अत: यातायात की सुविधा के लिए लोगों का जोर वाहन खरीदने पर रहता है. बैंक से ऋण की सुविधा होने से वाहन खरीदी लगातार बढने की जानकारी एक प्रमुख दुपहिया विक्रेता डीलर ने दी. उन्होंने बताया कि अकेले अमरावती में पिछले दो वर्षो में वाहन संख्या 50 हजार से बढी है. कोरोना महामारी पश्चात यद्यपि इलेक्ट्रानिक वाहनों की ओर भी रूझान हुआ है.
* क्या कहते हैं परिवहन आयुक्त
प्रदेश के परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार ने संपर्क करने पर मान्य किया कि राज्य में वाहन संख्या 5 से 7 प्रतिशत की रफ्तार से बढ रही है. वाहन खरीदी पर अंकुश लगाने के लिए उनके महकमे ने विश्व के अनेक देशों का परिवहन विभाग का अध्ययन किया. इस संदर्भ में जापान सरकार की नीति पर आधारित धोरण तैयार करने का निर्णय किया जा रहा है. नीति को लेकर विभिन्न शासकीय संस्थाओं, विशेषज्ञों से राय ली जायेगी. उपरांत नीति का मसौदा मंजूरी के लिए शासन को भेजा जायेगा.
पार्किंग जगह का सर्वे आवश्यक
वाहनों की संख्या नियंत्रण में लाने एवं पार्किंग स्पेस बढाने के लिए राज्य में प्रभावी नीति के क्रियान्वयन पर जोर दिया जा रहा है. जबकि सरकार द्बारा पिछले दिनों घोषित नीति में कुछ खामिया रह गई है. वे कानून सम्मत नहीं बन पायी है. उपाय योजना करने पर भी जुर्माना अथवा शुल्क वसूली की मशनरी तय नहीं हुई है. इसलिए शहरों में पार्किग की जगह कितनी है, इसे लेकर परिवहन विभाग का सर्वेक्षण आवश्यक है.
* जापान में देखी जाती पार्किंग व्यवस्था
परिवहन आयुक्त भीमनवार ने जिस जापानी नीति का जिक्र किया, उसमें वाहन खरीदी से पहले संबंधित के पास उसे खडा करने के लिए भरपूर जगह है या नहीं, इस बात की पुष्टि की जाती है. यातायात समस्या विकराल होती जा रही है. इसलिए वाहनों की आबादी रोकना सभी का कर्तव्य बताया जा रहा है. शहरों में लगातार बढ रहे वाहनों को रोकने के लिए ठोस व प्रभावी नीति की आवश्यकता अनेक जानकार व्यक्त कर रहे हैं.
लोक वाहन सेवा
वाहनों की संख्या सीमित करने के लिए जहां देश के विजनरी मंत्री नितिन गडकरी ने नाना प्रकार के उपाय सुझाए हैं. वहीं लोक वाहन सेवा सक्षम करने पर वाहनों की संख्या मर्यादित करने में बडी सहायता होने की बात शहर के एक विशेषज्ञ ने अमरावती मंडल से चर्चा करते हुए कही. उन्होंने बताया कि अमरावती जैसे तेजी से बढते शहर में एक कोने से दूसरे कोने पर जाने के लिए पूरे दिन प्रभावी शहर बस सेवा आवश्यक है. जितनी कनेक्टिविटी रहेगी. उतना वाहनों पर अंकुश लगेगा. प्रदूषण घटेगा. आखिर इलेक्ट्रीक वाहन भी जगह तो घेरता ही है.