अमरावतीमहाराष्ट्र

भक्ति भाव बढाने विभिन्न मंदिरो में ग्रंथों की प्रदर्शनी

सनातन संस्था का महाशिवरात्रि पर आयोजन

अमरावती/दि.28-शिव कृपा प्राप्त करने के लिए उपासना के शास्त्र को समझना और दूसरों तक पहुँचाना, अर्थात शिव भक्ति का प्रसार करना. इसी उद्देश्य से सनातन संस्था की ओर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में विभिन्न मंदिरों में ग्रंथों की प्रदर्शनी लगाई गई. श्री गडगडेश्वर महादेव मंदिर, श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर (भाजी बाजार), श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर (विलास नगर), श्री तपोवनेश्वर महादेव मंदिर, श्री नागेश्वर महादेव संस्थान (धामंत्री, तहसील तिवसा), श्री गुप्तेश्वर पातालेश्वर शिव मंदिर (मांजरखेड, तहसील चांदुर रेलवे) और श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर (खोलापुर, तहसील भातकुली ) में सनातन संस्था द्वारा भक्ति और श्रद्धा को बढ़ाने वाले साथ ही विभिन्न देवताओं की उपासना व पूजा के पीछे के शास्त्र को समझाने वाले ग्रंथों और पूजन सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी से सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने लाभ लिया.
शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव की उपासना विभिन्न प्रकार से की जाती है, विशेष रूप से शिवोपासना के लिए कई व्रतों का उल्लेख मिलता है, जिनमें से एक ‘महाशिवरात्रि’ व्रत है. यह व्रत बड़े ही उत्साह के साथ उत्सव के रूप में मनाया जाता है, जिसमें भजन, कीर्तन, नाम संकीर्तन आदि के माध्यम से भक्तजन शिव भक्ति में लीन हो जाते हैं. इस उपासना का एक महत्वपूर्ण भाग भगवान शिव के प्रति भक्ति को बढ़ाने और उपासना पद्धति को शास्त्रानुसार करने के लिए आवश्यक जानकारी को समझना और दूसरों तक पहुँचाना, अर्थात ज्ञान शक्ति का प्रसार करना है. सनातन संस्था द्वारा प्रकाशित ग्रंथों में भगवान शिव के बारे में सरल और आधुनिक वैज्ञानिक भाषा में जानकारी दी गई है. साथ ही, पूजा को भावपूर्ण बनाने के लिए सनातन संस्था द्वारा सात्विक पूजन सामग्री का निर्माण किया गया है. इस प्रदर्शनी में सनातन की सात्विक पूजन सामग्री और अध्यात्म, राष्ट्र, धर्म, आयुर्वेद, बाल संस्कार आदि विभिन्न विषयों पर आधारित ग्रंथ उपलब्ध थे.

Back to top button