राहुल गांधी के खिलाफ बेतुका बयान देने पर जताया निषेध
डॉ. अनिल बोंडे व विधायक गायकवाड का फूंका पुतला
दर्यापुर/दि. 20– विरोधी पक्ष नेता सांसद राहुल गांधी के खिलाफ बेतुका बयान देने पर युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर कलाने के नेतृत्व में स्थानीय गांधी चौक पर युवक कांग्रेस की ओर से निषेध आंदोलन किया गया. जिसमें सांसद डॉ. अनिल बोंडे व विधायक संजय गायकवाड का पुतला जलाकर निषेध व्यक्त किया गया.
इस अवसर पर युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर कलाने ने कहा कि सांसद अनिल बोंडे ऐसे ही बेतुके बयान देकर सांसद बने है. जाति और धर्मो में झगडे लगाना और कानून व्यवस्था बिगाडना यह उनका मुख्य धंधा है. वहीं विधायक संजय गायकवाड अपराधी प्रवृत्ति के है. उनसे हम डरेंगे नहीं अगर राहुल गांधी का कोई बाल भी बांका करता है तो हम उसे छोडेंगे नहीं. भाजपा चमचो के पास दूसरा कोई काम नहीं है. देश में और भी ज्वलंत प्रलंबित प्रश्न है. जैसे बेरोजगारी, महिलाओं पर होने वाला अत्याचार, पेट्रोल डीजल के बढते दाम इन मुद्दों से उनका कोई लेन देन नहीं है, ऐसा आरोप भी सागर कलाने ने आंदोलन के दौरान लगाया.
इस अवसर पर तहसील कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले, शहराध्यक्ष आतिश शिरभाते, दत्ता कुंभारकर, तात्यासाहेब खंडारे, प्रकाश पटने, अक्षय जोंधले, संजय जोघे, ईश्वर खंडारे, आकाश खडसे, रमेश पटोले, अक्षय धेमने, आकाश साबले, सूरज देशमुख, रामेश्वर सरकटे, विष्णु खंडारे सहित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.