त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने माना आभार
पुलिस आयुक्त, डीसीपी एवं एसीपी का सत्कार
फ्रेजरपुरा शांतता समिती का उपक्रम
अमरावती-दि.06- हाल ही में ईद-ए-मिलादुन्नबी एवमं गणेशोत्सव पूरे उत्साह के साथ सम्पन्न हुए. इन त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस विभाग को तारो की कसरत करनी पड़ी, दिन रात पूरा महेकमा चाक चौबंद रहा. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी द्वारा सभी समुदायों के लोगो को विश्वास में लेकर, सभी समुदायों के धार्मिक पर्वो को अत्यंत नियोजनबद्ध तरीके से बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाया गया. जिसके लिए अमरावती शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी सहित ुपुलिस आयुक्तालय के दोनों डीसीपी सहित तमाम अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहकार्य रहने से फ्रेजरपुरा थाना शांतता समिती की ओर से शुक्रवार को पुलिस विभाग के अधिकारियों का सत्कार किया गया.
आज शुक्रवार 6 अक्टुबर की सुबह 11:30 बजे फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन शांतता समिती की ओर से पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी का आभार व्यक्त करने के लिए आयुक्तालय में एक सत्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया. शांतता समिती के सदस्यों द्वारा पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, डीडीपी सागर पाटिल, डीसीपी विक्रम साळी, एसीपी प्रशांत राजे, क्राइम ब्रांच के पी.आई. राहुल आठवले, फ्रेजरपुरा पी.आई. गोरखनाथ जाधव, अवचार का शाल व पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर इरफान अथर अली, सलीम मिरावाले, एड.डॉ. मनीष सिरसाठ, पंकज मेश्राम, शिरीन खान, सुनील रामटेके, मोहन गंगन, राजेश वानखड़े, अरुण बनारसे, अतीक अहमद, ऐजास बासित, माणिक लोखंडे, विजय इंगले सहित पुलिस हवलदार (गोपनीय) अमोल पाटिल, पुलिस अमलदार मोहम्मद सुल्तान सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।