अमरावतीमुख्य समाचार

व्यापारी समुदाय पर हुए हमले व लूटपाट का जताया विरोध

पालकमंत्री व जिलाधिकारी को दिया गया निवेदन

अमरावती/ दि.13 – शहर में व्यापारी समुदाय पर हुए हमले व लूटपाट के विरोध में अमरावती चेंबर ऑफ अमरावती महानगर मर्चंट्स एण्ड इंडस्ट्रीज की ओर से निषेध जताते हुए पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर, विधायक सुलभा खोडके व अतिरिक्त जिलाधीश रामदास सिध्दभट्टी को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया है कि, गत रोज शहर में एक विशिष्ट समुदाय व्दारा भव्य मोर्चा निकाला गया था, लेकिन इस दौरान व्यापारी समुदाय के दुकानों की तोडफोड की गई थी. जिसके विरोध में आज अमरावती शहर का व्यापार बंद रखा गया था. मोर्चा के साथ हमेशा पुलिस का बंदोबस्त रहता है, लेकिन इस दौरान पुलिस का बंदोबस्त नहीं था. जिसकी वजह से शहर के कई व्यापारियों पर हमले हुए और लूटपाट की गई. जिन व्यापारियों पर हमले करने वााले असामाजिक तत्वों को जल्द से जल्द पकडकर कार्रवाई की जाए और व्यापारियों की साधन संपत्ति का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई आंदोलनकारियों से की जाए. वहीं घटना की पुनर्रावृत्ति न हो इसलिए व्यापारीक क्षेत्र में पुलिस का कडा बंदोबस्त रखने की मांग की गई. जिसपर पालकमंत्री यशोमती ठाकुर, संजय खोडके व अतिरिक्त जिलाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस समय हरिभाऊ मोहोड, बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले मौजूद थे. वहीं निवेदन सौंपते समय महानगर चेंबर अध्यक्ष सुरेश जैन, घनश्याम राठी, शरणपाल अरोरा, बकुल कक्कड, अशोक राठी, महेश पिंजानी, अर्जुन चांदवानी, सिमेश श्राफ, गौरीशंकर हेडा, अतुल कलमकर, राम जोशी, अनिल खरपे, अमोल मानेकर, अनिल गोगटे, मुकेश श्राफ, कांतीलाल सोनी, गोपाल पांडे, सचिन जोशी, पप्पु गगलानी, आशुतोष वाडेकर, संजय कुकरेजा, सुरेंद्र पोफली, गोविंद सोमानी, कमल मालानी, हिमांशु वेद, श्रीकिसन व्यास, अनिल हरवानी मौजूद थे.

Back to top button