अमरावतीमहाराष्ट्र

अनूठे अंदाज में व्यक्त की कृतज्ञता

श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल ने माना सहयोग के लिए

* आभार कार्यक्रम 2024 रहा उत्साहपूर्ण
अमरावती/दि.25– स्थानीय श्री माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा मंडल के और मंडल को जिनका साल भर योगदान मिला उन सब के लिए आभार 2024 डीजे डिस्को नाइट का आयोजन गत रविवार को शाम 7 बजे स्थानीय नरेश बाबू लॉन में आयोजित किया गया था. जिसमें डिस्को डीजे और कैजुअल वेयर की थीम रखी गई थी. जिसमें डिस्को डीजे, गेम्स, गेम्स जीतने वालों के लिए गिफ्ट्स और स्वादिष्ट भोजन का आयोजन किया गया था. इस थीम इवेंट को स्थानीय रुद्र इवेंट के अभिषेक डागा और मयंक भट्टड़ ने पूरा इवेंट मैनेज किया. आए हुए मंडल के सदस्य, पूर्व अध्यक्षों और पूरे वर्ष विविध आयोजनों और कार्यक्रमों में जिनका योगदान मिला उन सभी ने इवेंट को बहुत सराहा.
इस इवेंट में डॉ नवीन सोनी, नितिन काकाणी, आदित्य झंवर, धीरज बियानी, मनीष सोमानी, उमेश बाहेती, सीए उज्ज्वल बजाज, तनिश लढ्ढा, सीए कृष्णा गांधी, श्रवण कलंत्री, अमित लाहोटी, मयूर सारडा, डॉ स्वप्निल लढ्ढा, रितेश राठी, पल्लव टवानी, भूषण हरकुट, पीयूष जाजू, गौरव केला, सीए शैलेश झंवर, दिनेश हेडा, मुकेश साबू, अनुप बूब, धीरज राठी, शुभम सोमानी, चंद्रशेखर बजाज, किशोर लढ्ढा, महेश मूंधड़ा, सुमित पनपलिया, श्रवण गट्टाणी, निलेश भूतड़ा, धीरज राठी, सीए धीरज सारडा, अवि सिकची, स्वप्निल राठी, सनत कालाणी, अधि. कुशल करवा, चंदन सारडा, खुशाल कलंत्री, सीए गिरधर राठी, प्रणीत सोनी, आशय मालानी, शुभम लढ्ढा, श्रेयस कलंत्री, कृष्णा पनपलिया, भगवान मालानी, शशांक डागा, अखिल चांडक, डॉ विनीत साबू, गोकुल बजाज, गोकुल मोहता, श्रीराम राठी, पवन मूंधड़ा, प्रणय बजाज, डॉ अनुप राठी, डॉ निलेश चांडक, डॉ शुभम काकाणी, विवेक कासट, उमेश गांधी, सुशील राठी, राज पनपालिया, शशांक सिकची, भूषण बूब, प्रतीक हेडा, संदीप सोनी, प्रथमेश हेडा, कृष्णा लढ्ढा, अनुराग मालानी, आदित्य मालानी, राहुल कालाणी, श्रेयस राठी, डॉ प्रतिमा सारडा, डॉ तनुश्री सोनी, डॉ विभूति बूब, डॉ कीर्ति सोनी, सोनम लोहिया, रश्मि राठी, डॉ गुंजन ल्रा, डॉ मुस्कान काकाणी, डॉ पलक सोनी, एकता लढ्ढा, स्नेहल सोमानी, सुनीता बाहेती, सुजाता पनपालिया, शिवानी राठी, माझी अध्यक्ष बालगोविंद राठी, गोविंद सोमानी, गिरिराज कोठारी, नरेश सोनी, महेंद्र सोनी, पवन राठी, डॉ सारंग तापड़िया, सचिन राठी, विनीत भूतड़ा, निवृत्तमान अध्यक्ष वैभव लोहिया, अध्यक्ष डॉ विभोर सोनी, उपाध्यक्ष कल्पेश भट्टड़, सचिव इंजी पवन कलंत्री, कोषाध्यक्ष सीए पुर्वेश राठी, सहसचिव मोहित सारडा, सहसंगठन मंत्री रोशन सारडा, सहप्रचार मंत्री आनंद राठी, कार्यकारिणी सदस्य ईश्वर राठी, शुभम लढ्ढा, डॉ मनमोहन सोनी, शुभम मंत्री, अभिषेक कासट, प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रकल्प चांडक और खुशाल राठी आदि उपस्थित थे.

Back to top button