अमरावती

पूरा मार्केट, होटल के अलावा दुकानों को शुरू रखने के लिए १ घंटा बढ़ाकर दें

जिलाधिकारी को मनसे कार्यकर्ताओं का निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – दीपावली त्यौहार के दौर में शहर का पूरा मार्केट, होटल के अलावा अन्य दुकानों के व्यावसायिको को अपनी दुकान शुरू रखने के लिए १ घंटे की अवधि बढ़ाकर देने की मांग को लेकर मनसे कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को आज निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया कि देश सहित राज्य में कोरोना प्रकोप के चलते छोटे बड़े व्यावसायिको को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. अभी धीरे-धीरे व्यवसाय पटरी पर लौटने लगा है. लेकिन पूरी तरह से व्यवसाय जमा नहीं है. गणेश पर्व, महालक्ष्मी, नवरात्रि जैसे त्यौहारों के दौरान पहले की तरह व्यवसाय नहीं हो पाया है. अब दिवाली त्यौहार के मद्देनजर मार्केट में व्यवसायियों को और एक घंटा दुकान शुरू रखने की अनुमति देने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय मनसे के संतोष बद्रे, गौरव बांते, भूषण फरतोडे, हर्षल ठाकरे, नितेश शर्मा, सुरेश चव्हाण, मनीष दीक्षित, राजेश धोटे, राम कालमेघ, महेन्द्र तराल मौजूद थे.

Back to top button