अमरावती
बीई, बीटेक, बीए, बीकॉम व एमबीए की परीक्षाओं की तिथि बढ़ाए
शिवसेना की ओर से कुलगुरू को दिया गया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की ओर से आगामी २ व ३ नवंबर को होनेवाली विद्यापीठ के बीई, बीटेक, बीए, बीकॉम व एमबीए की परीक्षाएं अगली तिथि को लेने की मांग को लेकर शिवसेना की ओर से कुलगुरू को निवेदन दिया गया. निवेदन मे बताया गया कि आगामी २ व ३ नवंबर को एमएचसीईटी लॉ एन्ट्रांस की परीक्षा होनेवाली है. इस परीक्षा का समय ५ दिनों पहले छात्रों को वेबसाइड के जरिए दी गई है. इसी समय में विद्यापीठ की भी परीक्षाए होने से छात्रों की दुविधाएं बढ़ गई है. इसलिए बीई बीटेक,बीकॉम व एमबीए की परीक्षाएं अगली तिथि पर देने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय शिवसेना के आशीष ठाकरे, शिवम जवंजाल, ऋषिकेश वासनकर, अजिंक्य शेंडे, मयूर डांगे, वेदांत भारद्वाज, मननदीपसिंग, पराग सोनोने, सौरभ राऊत, श्रेयश शिरभाते मौजूद थे.