अमरावती

होटल व रेस्टॉरेंट के खुले रहने का समय बढायें

अमरावती रेस्टॉरेंट एन्ड लॉजींग एसो. की मांग

  • जिलाधीश को सौंपा अपनी मांगों का ज्ञापन

अमरावती/दि.2 – विगत दो वर्षों से कोविड संक्रमण के खतरे एवं इसे लेेकर सरकार व प्रशासन की ओर से जारी प्रतिबंधात्मक उपायों के मद्देनजर होटल व रेस्टॉरेंट व्यवसायियों द्वारा सभी निर्देशों का पालन किया गया तथा सरकार व प्रशासन के साथ पूरा सहयोग किया गया. लेकिन अब कोविड की महामारी का खतरा काफी हद तक टल गया है और संक्रमितों की संख्या भी तेजी से घट गई है. अत: अब होटल व रेस्टॉरेंट के खुले रहने के समय को बढाया जाना चाहिए. इस आशय की मांग का ज्ञापन अमरावती रेस्टॉरेंट एन्ड लॉजींग एसोसिएशन द्वारा जिलाधीश पवनीत कौर को सौंपा गया.
इस ज्ञापन में होटल व रेस्टॉरेंट व्यवसायियों द्वारा कहा गया कि, कोविड संक्रमण की घटती रफ्तार को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र राज्य के कई जिलों में रात 12 बजे तक तथा महानगरों में रात 1 बजे तक होटल व रेस्टॉरेंट को खुले रहने की अनुमति दी गई है. चूंकि इस समय अमरावती जिले में भी कोविड संक्रमण की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. अत: यहां पर भी रात 12 बजे तक होटल व रेस्टॉरेंट को खुले रहने की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए. ज्ञापन सौंपते समय रविंदरसिंह सलुजा, सारंग राउत, समीर देशमुख, आबीद हुसैन, हर्ष केसरवानी, अखिलेश राठी, शक्तिसिंह राठोड, अक्षय ढोके, पीयूष राठी, श्रीजीत पाटील, प्रकल्प चांडक, उदय बूब व आनंद भेले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button