अमरावती
राष्ट्रीय मतदाता जागृती स्पर्धा का कार्यकाल बढा
स्पर्धा में सहभाग लेने का जिलाधिकारी ने किया आवाहन
अमरावती/दि.19 – भारत चुनाव आयोग व्दारा 25 जनवरी 2022 से 15 मार्च 2022 तक राष्ट्रीय मतदाता जागृती स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें स्पर्धा का कार्यकाल बढा दिया गया है. अब 31 मार्च तक स्पर्धा में स्पर्धक सहभाग ले सकेंगे.
स्पर्धा में प्रश्न मंजुषा स्पर्धा (क्वीज कांटेस्ट), वीडियों तैयार करने की स्पर्धा (वीडयों मेकिंग कांटेस्ट), पोस्टर डिजाइन तैयार करने की स्पर्धा (पोस्टर डिजाइन कांटेस्ट), गीत स्पर्धा (सांग कांटेस्ट), घोष वाक्य तैयार करने की स्पर्धा (श्लोगन कांटेस्ट) का समावेश है. स्पर्धा सभी के लिए खुली है, विजेताओं को चुनाव आयोग व्दारा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. स्पर्धा में अधिक से अधिक स्पर्धक शामिल हो ऐसा आवाहन जिलाधिकारी पवनीत कौर व्दारा किया गया है. स्पर्धा की विस्तृत जानकारी https://ecisveep.nic.in/contest इस लिंक पर उपलब्ध हैं.