अमरावती

विद्यापीठ की शीतकालीन परीक्षा आगे बढायी

अमरावती/दि.7 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की शीतकालीन परीक्षा आज से शुरु होने वाली थी जिसे देश की सुविख्यात गायीका लता मंगेशकर के निधन की वजह से आगे बढा दिया गया है. स्व. लता दीदी के निधन पर सरकार व्दारा आज सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई थी. जिसको लेकर आज होने वाली परीक्षा आगे बढा दी गई है. ऐसी जानकारी परीक्षा व मूल्यमापन मंडल के संचालक डॉ. हेमंत देशमुख ने दी.

Back to top button