अमरावती/दि.19 – सीईटी सेल की ओर से व्यवसायीक अभ्यासक्रम के लिए प्रवेश प्रक्रिया का टाईमटेबल घोषित किया गया है. जिसमें राज्य के शासकीय अनुदानित तथा बिनाअनुदानित कृषि व कृषि संलग्न विषय के महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु आवेदन के लिए 18 नवंबर अंतिम तारीख रखी गई थी. किंतु जिले में अचानक इंटरनेट सेवा खंडित होने की वजह से आवेदन का समय बढा दिया गया है.
ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी ऑनलाइन प्रवेश हेतु आवेदन कर सके वे प्रवेश से वंचित न रहे इस उद्देश्य से जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर को प्रा. डॉ. शशांक देशमुख, प्रमोद देशमुख, डॉ. संजय देशमुख, डॉ. सुरेंद्र माणिक, डॉ. आदित्य कदम ने परिस्थितियों से अवगत करवाया था. इस विषय को लेकर जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने तत्काल महाराष्ट्र कृषि शिक्षण व संशोधन परिषद पुणे के अधिकारियों से संपर्क साधकर प्रवेश हेतु समय बढाने की मांग की. जिसमें 22 नवंबर तक समय बढा दिया गया है. जिसको लेकर सभी विद्यार्थियों व प्राचार्यो ने पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का आभार व्यक्त किया.