अमरावतीमहाराष्ट्र

 राज्य के पुलिस दल में 2144 पदों की बढी समय सीमा

2013 में जनहित याचिकाः उच्च न्यायालय के आदेश के बाद पद निर्मिती

यातायात की समस्या पर उपलब्ध किया गया मनुष्य बल
अमरावती/दि.21– राज्य के पुलिस दल में यातायात शाखा में भरे गए दो हजार 144 अस्थायी पदों को गृह विभाग से समय सीमा बढा कर दी है. 31 अगस्त 2024 तक यह समय सीमा बढाई गई है.

राज्य में बढते ट्राफिक की समस्या पर उपाय करने के लिए उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल की गई थी. उच्च न्यायालय ने इस याचिका के चलते दिए गए आदेश पर रास्ते पर यातायात की बाधा बनने वाली. अनाधिकृत तरीके से छोड दी गई. लावारिस वाहनों को हटाने के बारे में व यातायात नियंत्रण करने के लिए सबुतों पर मनुष्य बल उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता थी. जिस पर दो हजार 144 पदों का निर्माण कर महाराष्ट्र पुलिस दल में विभिन्न यातायात शाखा के लिए वितरित किए गए. जिसमें पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक, पुलिस निरिक्षक, सहायक पुलिस निरिक्षक, पुलिस उप निरिक्षक, सहायक पुलिस उपनिरिक्षक, हवलदार, पुलिस शिपाई व पुलिस शिपाई चालक इन पदों का समावेश है. राज्य के पुलिस महासंचालक ने इस अस्थायी पदों की समय सीमा बढा कर देेने के बारे में गृह विभाग के पास निवेदन किया था. वित्त विभाग के शासन निर्णय के अनुसार सभी प्रशासकीय विभाग ने उनके आकृती बंध में समाविष्ट होने वाले अस्थायी पदों को व इसके पूर्व समीक्षा मंजूर करने के बाद निर्माण किया. मगर जिनका समावेश आकृतीबंध नहीं ऐसे अस्तित्व रहने वाले सभी पदों को 1 मार्च 2024 से 31 अगस्त 2024 तक समयावधी बढा कर दी गई है.

* ऐसे है अस्थायी पदसंख्या
पुलिस दल के विभिन्न यातायात शाखा के लिए निर्माण किए गए अस्थायी पदों में पुलिस अधिक्षक 3, पुलिस उपअधीक्षक 6 पुलिस निरीक्षक 27, साहायक पुलिस निरीक्षक 63, पुलिस उपनिरीक्षक 108, सहायक पुलिस उपनिरिक्षक 126, हवलदार 379, पुलिस शिपाई 1143, पुलिस शिपाई चालक 289 ऐसे कुल 2 हजार 144 पदों का समावेश है.

Related Articles

Back to top button