अमरावती

मुंबई-बल्लारशाह व नागपुर-मडगांव विशेष रेलगाडी की समायवधि का विस्तार

मुंबई-बल्लारशाह व नागपुर-मडगांव विशेष रेलगाडी की समायवधि का विस्तार

यात्रियों की अतिरिक्त भीड कम करने के लिए मध्य रेलवे का निर्णय
नागपुर-/ दि.23  मुंबई-बल्लारशाह और नागपुर-मडगांव विशेष रेलगाडी के समयावधि का विस्तार किया गया है. यात्रियों के अतिरिक्त भीड को कम करने के लिए मध्य रेलवे ने निम्नलिखित विशेष रेलगाडियों की अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है.
रेलगाडी क्रमांक 01127 लोकमान्य टिलक टर्मिनन्स-बल्लारशाह विशेष (मंगलवार) अब 3 जनवरी 2023 तक चलेगी. याने 10 फेरिया लगेगी. रेलगाडी क्रमांक 01128 बल्लारशाह-लोकमान्य टिलक टर्मिनन्स विशेष (बुधवार) अब 4 जनवरी 2023 तक चलेगी याने 10 फेरियां लगेगी. 01139 नागपुर-मडगांव विशेष रेलगाडी अब 29 अक्तूबर 2022 तक चलेगी. 01140 मडगांव-नागपुर विशेष 30 अक्तूबर 2022 तक चलेगी. उपरोक्त रेलगाडियों का समय, संरचना और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है.आरक्षण उपरोक्त विशेष रेलगाडी के विस्तारित सेवाओं के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर 29 सितंबर को सभी कम्प्युटरीकृत सभी आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट http://www.irctc.co.in पर शुरु होगी. इन सभी विशेष रेलगाडियों के ठहराव व समय की विस्तृत जानकारी >http://www.enquiry.indianrail.gov.in  इस वेबसाइट या एनटीईएस एप डाउनलोड कर उसपर देखे. यात्री अपने और दूसरों की सुरक्षा के लिए कोविड के उचित व्यवहार का पालन करे, ऐसा आह्वान भी मध्यरेलवे व्दारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button