अमरावतीमहाराष्ट्र

तुअर के पंजीयन को 24 मार्च तक समयावृद्धि

क्षेत्र की स्थिति नहीं रहने से लंबी अटकी खरीदी

* फिलहाल सभी सरकारी खरीदी केंद्र बंद
अमरावती /दि. 27– नाफेड द्वारा न्यूनतम गारंटी मूल्य पर तुअर की खरीदी की जानी है. जिसके लिए ऑनलाइन पंजीयन करने हेतु 24 फरवरी की अंतिम तिथि यानी डेडलाईन दी गई थी. जिसके खत्म होते ही अब दुबारा 30 दिनों की समयावृद्धि दी गई है. वहीं पंजीयन करा सके किसानों की तुअर खरीदी 13 फरवरी से शुरु करने का आदेश भले ही सरकार द्वारा दिया गया है. परंतु क्षेत्र निश्चिती नहीं की रहने के चलते अब भी तुअर खरीदी के शुरु होने की प्रतीक्षा की जा रही है.
इस समय तुअर का सीजन चल रहा है. जिसके चलते सरकार के निर्देशानुसार जिले में 20 केंद्रों पर पंजीयन शुरु किया गया है. प्रत्यक्ष में 24 जनवरी से तुअर खरीदी हेतु पंजीयन करने का आदेश जारी हुआ है. परंतु इससे संबंधित पत्र 3 फरवरी को दिया गया. ऐसे में पंजीयन के लिए ही 11 दिनों का समय नष्ट हुआ. इसी संभ्रम के बीच तूर पंजीयन की प्रक्रिया 24 फरवरी के बाद ही अगले 30 दिन शुरु रखने का आदेश सरकार द्वारा जारी किया गया है.

* खुले बाजार में मिलता है गारंटी मूल्य
केंद्र सरकार द्वारा इस बार तुअर के लिए 7550 रुपए प्रति क्विंटल का गारंटी मूल्य घोषित किया गया है. इसके अलावा बाजार समितियों में भी तुअर को 7200 से 7400 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास दाम मिल रहे है. जिसमें आद्रता का कोई माणक नहीं है और पेमेंट भी नकद मिल रहा है. जिसके चलते किसानों द्वारा या तो खुले बाजार में अपनी तुअर की विक्री की जा रही है या फिर दर वृद्धि की प्रतीक्षा करते हुए तुअर का स्टॉक किया जा रहा है.

* अब तक 4 हजार किसानों का पंजीयन
जिले में ‘बीसीएमएफ’ के 12 केंद्रों पर 2323 किसानों का ऑनलाइन पंजीयन हुआ है. साथ ही इन केंद्रों पर 3631 आवेदन ऑफलाइन प्राप्त हुए है. इसके अलावा ‘डीएमओ’ के 8 केंद्रों पर 1629 किसानों का पंजीयन हुआ है. यद्यपि तुअर की खरीदी 23 फरवरी से शुरु करने का आदेश है. परंतु खरीदी क्षेत्र निश्चित नहीं किया रहने की वजह से सभी केंद्रों पर तुअर की खरीदी रुकी हुई है.

Back to top button