अमरावतीमुख्य समाचार

नागपुर-पुणे एसी स्पेशल सहित 4 विशेष ट्रेन को दिसंबर अंत तक समयावृद्धि

विशेष रेलगाडियों की 60 फेरियां बढने से अमरावतीवासियों को होगी सुविधा

अमरावती/दि.23– दीपावली का पर्व बीत जाने के बावजूद रेलगाडियों में यात्रियों की होने वाली भीडभाड को ध्यान में रखते हुए मध्यरेल्वे प्रशासन ने बडनेरा से होकर गुजरने वाली 4 विशेष रेलगाडियों को दिसंबर माह के अंत तक समयावृद्धि देने का निर्णय लिया है. इन विशेष रेलगाडियों की कुल 60 फेरियां बढाए जाने के चलते अमरावती शहर सहित जिले के लोगों को काफी सुविधा होगी.
मध्यरेल्वे के भुसावल विभाग प्रबंधक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गाडी संख्या 02139 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-नागपुर सुपर फास्ट स्पेशल 28 दिसंबर तक चलाई जाएगी. वहीं गाडी संख्या 02140 नागपुर-मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक चलाई जाएगी. इस तरह से इस ट्रेन की अप व डाउन मार्ग पर 11-11 फेरियां बढ गई है. इसी तरह गाडी संख्या 02144 नागपुर-पुणे एसी स्पेशल ट्रेन को 28 दिसंबर तक तथा गाडी संख्या 02143 पुणे-नागपुर एसी स्पेशल ट्रेन को 29 दिसंबर तक समयावृद्धि दी गई है. साथ ही गाडी संख्या 01127 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बल्हारशाह स्पेशल ट्रेन को 26 दिसंबर तक तथा गाडी संख्या 01128 बल्हारशाह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष ट्रेन को 27 दिसंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है.

* अमरावती-पुणे स्पेशल ट्रेन की 18 फेरियां बढी
अमरावती से पुणे के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के अप व डाउन मार्ग पर 9-9 ऐसे कुल 18 फेरियां बढाई गई है. 1 दिसंबर तक अधिसूचित रहने वाली गाडी संख्या 01439 पुणे-अमरावती स्पेशन ट्रेन को 31 दिसंबर तक तथा 2 दिसंबर तक अधिसूचित रहने वाली गाडी संख्या 01440 अमरावती-पुणे स्पेशल ट्रेन को 1 जनवरी 2024 तक समयावृद्धि देने का निर्णय लिया गया है.

Related Articles

Back to top button