अमरावती

शैक्षणिक वर्ष 2023- 24 की प्रवेश प्रक्रिया की समयावधि बढाएं

युवक कांग्रेस की मांग, कुलगुरू को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.22– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के शैक्षणिक वर्ष 2023 – 24 प्रवेश प्रक्रिया की समयावधि बढाने की मांग युवक कांग्रेस की तरफ से कुलगुरू को सौंपे गये ज्ञापन में की गई है.
विविध त्यौहारों के कारण अगस्त और सितंबर माह में काफी शासकीय अवकाश रहने से तथा सीजीएस प्रणाली के प्रथम वर्ष उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सीबीसीएस प्रणाली में शैक्षणिक वर्ष में द्बितीय वर्ष तृतीय सत्र में प्रवेश लेनेवाले विद्यार्थियों के हित का रहेगा, ऐसी विद्यापीठ की अधिसूचना घोषित हुई थी. इस कारण यह प्रवेश प्रक्रिया देर से शुरू हुई. साथ ही कैरिऑन देने के संदर्भ में विद्यापीठ प्राधिकरण द्बारा लिए निर्णय के मुताबिक विशेष बात के रूप में शैक्षणिक वर्ष 2023- 24 इस एक ही शैक्षणिक वर्ष के लिए लागू किए जाने से विद्यापीठ अंतर्गत महाविद्यालय के प्रवेश से कोई विद्यार्थी वंचित न रहे और शैक्षणिक नुकसान न होने के लिए शैक्षणिक वर्ष की 2023- 24 प्रवेश प्रक्रिया में समय बढाने की मांग युवक कांग्रेस की तरफ से की गई. युवक कांग्रेस ेके समीर जवंजाल के नेतृत्व में यह ज्ञापन विद्यापीठ प्रशासन को सौंपा गया.

Related Articles

Back to top button