अमरावतीमहाराष्ट्र

छात्रवृत्ति के आवेदन करने 30 तक समयावृद्धि

अमरावती/दि.4– सामाजिक न्याय विभाग व अन्य पिछडा वर्ग बहुजन कल्याण विभाग के महाडीबीटी प्रणाली द्वारा विद्यार्थियों को विविध छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने मंगलवार 30 अप्रैल तक समयावधि बढा दी गई है, यह जानकारी समाजकल्याण सहायक आयुक्त माया केदार ने दी.

सामाजिक न्याय विभाग व अन्य पिछडा बहुजन कल्याण विभाग के माध्यम से महाडीबीटी प्रणाली पर अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछडावर्ग के लिए भारत सरकार मॅट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति, शिक्षा शुल्क योजना, आदि सहित अन्य योजनाएं चलाई जाती है.
सूचना व तकनीक विभाग के माध्यम से वर्ष 2023-24 के महाडीबीटी पोर्टल पर नूतनीकरण के आवेदन व नए आवेदन भरने के लिए तथा साल 2022-23 के लिए रि-अप्लाय करने के लि 30 अप्रैल तक समयावृद्धि दी गई है.

Back to top button