अमरावती

इग्नो पाठ्यक्रम हेतु प्रवेश के लिए 31 तक समयावृध्दि

एस.सी., एस.टी. विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रवेश

अमरावती/दि.18 – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विद्यापीठ, नई दिल्ली के अमरावती में अभ्यास केन्द्र अंतर्गत जुलाई 2021 सत्र के पदव्युत्तर एम.ए.(इतिहास, राज्यशास्त्र, लोकप्रशासन, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, ग्रामीण विकास, अंग्रेजी, फिलॉसॉफी, हिन्दी), कला स्नातक (अर्थशास्त्र, इतिहास, राज्यशास्त्र, मानसशास्त्र, लोकप्रशासन, समाजशास्त्र, अंग्रेजी व हिन्दी विषय में ऑनर्स), स्नातक पाठ्यक्रम (कला, वाणिज्य, पर्यटन), वाणिज्य स्नातक (लेखा व वित्त), पदव्युत्तर पदविका (आपत्ति व्यवस्थापन, व्यवसाय संगठन, ग्रामीण विकास और ह्युमन रिसोर्स मॅनेजमेंट, फायनान्सीयल मॅनेजमेंट, ऑपरेशन्स मॅनेजमेंट और फायनान्सीयल मार्केटस मॅनेजमेंट यह पदव्युत्तर पदविका पाठ्यक्रम) पदविका (पर्यटन, एचआयव्ही एड. फैमिली एज्युकेशन) आदि पाठ्यक्रम के लिए इग्नो के www.ignou.ac.in वेबसाईट पर से 31 अगस्त 2021 तक ऑनलाईन आवेदन स्वीकारने के लिए समयावृध्दि दी गई है. प्रवेश शुल्क इंटरनेट बैकिंग, डेबीट, क्रेडिट, एटीएम कार्ड भरना है. इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी सूचना पत्रिका व ऑनलाइन आवेदन कैसे प्रस्तुत करे. इस संबंध में जानकारी इग्नो के उपरोक्त वेबसाईट पर उपलब्ध है. उसी प्रकार एस.सी., एस.टी. के विद्यार्थियों को स्नातक पाठ्क्रम के लिए नि:शुल्क प्रवेश दिया जायेगा.
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक इग्नो के पाठ्यक्रम, लड़कियों के छात्रावास के पास, संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ परिसर में सुबह 8.30 से 10.30 समय में संपर्क साधे ऐसा डॉ. एस.डी. कतोरे, समन्वयक इग्नो अभ्यासकेन्द्र, अमरावती ने सूचित किया है.

Related Articles

Back to top button