अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

5 लाख में विस्तार अधिकारी, ढाई लाख में फार्मासिस्ट

नौकरी के नाम पर 5 लोगों ने की ठगी

* बुलढाणा के युवकों से रहाटगांव में फ्रॉड
अमरावती/दि.14 – बुलढाणा के युवक को विस्तार अधिकारी अथवा सरकारी अस्पताल में फार्मासिस्ट की नौकरी दिलाने के नाम पर 7.5 लाख रुपए से ठगे जाने की घटना उजागर हुई है. नांदगांव पेठ पुलिस ने सिंदखेड राजा तहसील अंतर्गत पिंपलगांव सोनार के निवासी युवक की शिकायत पर बुलढाणा और अमरावती के 5 आरोपियों के विरुद्ध विश्वासघात और अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. उपनिरीक्षक राजेश वाकडे आगे जांच कर रहे हैं.
* क्या है युवक की शिकायत?
युवक अक्षय ठोसरे ने शिकायत में कहा कि, आरोपी आशुपाल ज्ञानबा ठोसरे (24, पिंपलगांव सोनार), श्याम भगवंतराव कुंबीथोप (36, वालगांव, जि. अमरावती), शिवा रुपराव बनसोड (37, अडगांव, जि. अमरावती), चेतक राजकुमार हुशारे (43, दर्यापुर) और मोहन सोलंके (31, चिखली) ने उसे औषध निर्माता अधिकारी की नौकरी दिलाने के लिए ढाई लाख रुपए ऑनलाइन रुप से लिये. यह रकम 25 दिसंबर 2023 से 28 दिसंबर 2024 दौरान ली गई थी. उसी प्रकार अक्षय के मित्र नितिन तायडे को भी विस्तार अधिकारी बनाने के नाम पर 5 लाख रुपए ऐंठ लिये. दोनों ही युवकों को नियुक्ति न होने पर अपने साथ धोखाधडी होने की बात का खुलासा हुआ. जिसके बाद उन्होंने पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत की.
आर्थिक अपराधिक शाखा ने जांच में ठोसरे और तायडे के साथ विश्वासघात की शिकायत सही पायी. उन्हें गत 28 नवंबर को अहवाल दिया गया. जिसके आधार पर पुलिस ने नांदगांव पेठ पुलिस ने घटनास्थल रहाटगांव क्षेत्र की एक होटल होने से अपराध दर्ज किया है.

Back to top button