नांदगांव खंडेश्वर के विस्तार अधिकारी नामजद
ग्राम सेवक राठोड द्बारा फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला
अमरावती/ दि. 23– बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के दुर्गापुर स्थित प्रसिध्द हनुमान मंदिर परिसर के बरगद के पेड के सहारे नांदगांव खंडेश्वर के ग्रामसेवक चेतन राठौड ने शुक्रवार की दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस आत्महत्या के लिए जिम्मेदार नांदगांव खंडेश्वर पंचायत समिति के विस्तार अधिकारी संदीप देशमुख के खिलाफ बडनेरा पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.
बता दे कि शुक्रवार की दोपहर ग्रामसेवक चेतन राठोड ने ग्राम सेवकों के वॉट्सएप ग्रुप पर विस्तृत जानकारी के साथ मृत्यु पूर्व एक सुसाइड नोट पोस्ट किया था. आते ही वह आत्महत्या कर रहा है ऐसा भावनिक संदेश दोस्तों और परिवार के सदस्यों के नाम पोस्ट किया था. इस मामले में मृत चेतन के भाई पंकज राठोड ने बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके आधार पर पुलिस ने नांदगांव खंडेश्वर पंचायत समिति के विस्तार अधिकारी संदीप देशमुख (53) के खिलाफ दफा 306 आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के तहत अपराध दर्ज किया है. ग्रामसेवक चेतन राठोड ने लिखे सुसाईड नोट में स्पष्ट किया है कि भरपूर भ्रष्टाचार के मामले में उसे जिम्मेदार बताते हुए नौकरी से बर्खास्त किया गया. इस वजह से उसने आत्मघाती कदम उठाया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.