अंजनगांव सुर्जी प्रतिनिधि/दि.२३ – स्थानीय पंचायत समिति कार्यालय शिक्षा विभाग के विस्तार अधिकारी प्रकाश बी. राक्षसकर को कार्यालयीन शिष्टाचार का उल्लंघन करने के मामले में निलंबित किया गया. मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमोल येडगे ने इस संबंध के आदेश निकालने के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मची है.
वरिष्ठों से बहस करना,प्रशासकीय काम में इनकार करने पर, पंचायत समिति सभा में अनुपस्थित रहने से ऐसे व्यवहार के कारण प्रशासकीय काम मेंं अडचने आती हैे, ऐसा ठपका प्रकाश राक्षसकर पर लगाया गया था. निलंबित कालावधि में मुख्यालय पंचायत समिति अचलपुर यह रहेंगे. शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति अचलपुर की अनुमति के अलावा मुख्यालय न छोडऩे के आदेश उन्हें दिए गये है. इस दौरान अंजनगांव सूर्जी पंचायत समिति के लिए शिक्षा विभाग यह लगभग गिरने जैसा हो गया है. यहां पर गुटशिक्षाधिकारी से विस्तार अधिकारी तक अनेक पद रिक्त होने पर केवल विस्तार अधिकारी प्रकाश राक्षसकर भी अब निलंबित होने से शिक्षा विभाग में खलबली मची है तथा ऐन समय में शाला शुरू होने की कगार पर होने के कारण यह कार्रवाई होने से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है.