अमरावतीमुख्य समाचार

31 अगस्त तक बढी मुद्दत

छात्रवृत्ति का मामला

अमरावती/दि.21- समाज कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति के लाभार्थियों को नए आवेदन, नूतनीकरण और प्रलंबित आवेदन का निपटारा करने आगामी 31 अगस्त तक मियाद बढा दी है. सरकार की पिछडा वर्ग और अनुसूचित जाति-जनजाति के विद्यार्थियों हेतु वर्ष 2021-22 और 2022-23 के आवेदन स्वीकारने की महा डीबीटी पोर्टल की अवधि 31 अगस्त तक बढा देने से विद्यार्थियों को बडी राहत मिली है. शासन का कहना है कि मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना से वंचित न रहने पाए, इसलिए समयावधि बढा दी है. इससे पहले 21334 विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त हो चुके है. उसी प्रकार महाविद्यालय स्तर पर करीब 2 हजार आवदेन प्रलंबित होने की जानकारी है. वी सभी 31 तारीख तक मंजूर हो जाएंगे.

Back to top button