* मनपा आयुक्त डॉ. आष्टीकर का निर्णय
अमरावती/दि.2 – महानगरपालिका के शिक्षा विभाग में प्रभारी शिक्षणाधिकारी के रुप में कार्यरत डॉ. अब्दूल राजीक का कार्यकाल आगामी 6 महिने के लिए बढाकर दिया गया है. मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने आज संबंधित एक्सटेंशन का प्रस्ताव मंजूर किया. जिससे अब डॉ. अब्दूल राजीक ही मनपा शिक्षा विभाग के प्रभारी शिक्षणाधिकारी पद पर कायम रहेंगे. मनपा की स्कूलों का दर्जा बढाना, स्कूलों में डेस्क-बेंच की व्यवस्था, स्कूलों की जर्जर इमारतों का सुधार व रंगरोंगन, मनपा की अंग्रेजी माध्यम की स्कूलों का व्यवस्थापन आदि नियोजन पर बेहतर काम करने का जिम्मा शिक्षाधिकारी के रुप में डॉ. अब्दूल राजीक को सौंपा गया है. सिस्टम मैनेजर अमीत डेंगरे की देखरेख में शिक्षा विभाग की खामिया सुधारने पर जोर दिया जा रहा है, ऐसी जानकारी भी आयुक्त डॉ. आष्टीकर ने सांझा की.
मनपा के शिक्षणाधिकारी पद पर कार्यरत डॉ. अब्दूल राजीक 3 महिने पहले ही सेवा निवृत्त हो गये. जिसके बाद उन्हें 3 महिने के लिए प्रभारी शिक्षणाधिकारी नियुक्त किया गया था. उनका 3 महिने का कार्यकाल हाल ही में खत्म हुआ. जिससे मनपा शिक्षाधिकारी पद पर किसी ज्येष्ठ मुख्याध्यापक का चयन होता है. या फिर मनपा के किसी अन्य अधिकारी को संबंधित प्रभार सौंपा जाता है. इसकी अटकले लगाई जा रही थी. लेकिन आज निगमायुक्त ने उन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए डॉ. अब्दूल राजीक को ही प्रभारी शिक्षणाधिकारी के रुप में एक्सटेंशन दिया है. आज सुबह आयुक्त ने संबंधित फाईल पर चर्चा कर हस्ताक्षर कर दिये है.