अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शहर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दहिहांडी की व्यापक तैयारियां जोरों पर

तीन दहिहांडी के गोविंदाओं की रहेंगी धूम

* युवा स्वाभिमान, शिवसेना शिंदे गुट और मनसे का आयोजन
* फिल्म अभिनेताओं सहित लावणी कलाकारों की रहेंगी उपस्थिति
* आगामी विधान सभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर बढा महत्व
अमरावती/दि.24-आगामी विधान सभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर इस बार दहिहांडी का महत्व बढा है. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शहर में अब की बार तीन बडी दहिहांडी की धूम रहेंगी. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा संत गाडगे बाबा समाधि मंदिर के सामने मैदान में 28 अगस्त को दोपहर 2 बजे, तथा युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा नवाथे चौक में 1 सितंबर को सुबह 11 बजे और 4 सितंबर को शिवसेना शिंदे गुट द्वारा गाडगे नगर के संत गाडगे बाबा समाधि मंदिर के सामने मैदान में सुबह 11 से रात 10 बजे तक दहिहांडी का आयोजन किया है.
28 अगस्त को मनसे की दहिहांडी में स्थानीय नेता पप्पू पाटिल, धीरज तायडे व अन्य मान्यवर उपस्थित रहेंगे. तथा 1 सितंबर को आयोजित युवा स्वाभिमान की दहिहांडी में फिल्म अभिनेताओं के साथ-साथ विधायक रवि राणा, पूर्व सांसद नवनीत राणा की उपस्थिति रहेंगी. इसी तरह शिवसेना शिंदे गुट की दहिहांडी में सांसद श्रीकांत शिंदे, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रताप जाधव, मंत्री संजय राठोड, पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल, पूर्व विधायक अभिजीत अडसुल, शहर अध्यक्ष संतोष बद्रे उपस्थित रहेंगे.

नियोजन संबंधी की गई चर्चा
दहिहांडी तैयारियां शुरु हो चुकी है. आयोजना को लेकर तीनों संगठनों की बैठकें हुई है. बैठक में नियोजन संबंधी चर्चा होकर स्थानीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है.

गौतमी व हिंदवी की लावणी भरेगी रंगत
नामांकित लावणी कलाकार गौतमी पाटिल, हिंदवी पाटिल शहर के दहिहांडी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी. संत गाडगे बाबा समाधि मंदिर के सामने के मैदान में आयोजित शिंदे सेना की दहिहांडी में गौतमी पाटिल, मनसे की दहिहांडी में हिंदवी पाटिल लावणी प्रस्तुति से कार्यक्रम में रंगत भर देंगी. युवा स्वाभिमान की दहिहांडी में भी फिल्म अभिनेता हाजिरी लगाएंगे.

Related Articles

Back to top button