
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४ – तहसील कार्यालय के सामने एक्झॉन मल्टि स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ हाल ही में किया गया. जिसकी तीन मंजिला इमारत में अत्याधुनिक कोविड अस्पताल शुरु कर दिया गया है. यह अस्पताल सभी सुविधाओं से युक्त है. इस अस्पताल में डॉ. गुढे, डॉ. शिरभाते, डॉ. चितमूलवार, डॉ. धांडे अपनी सेवाएं दे रहे है. अस्पताल में १५० मरीजों पर एक साथ उपचार की सुविधा उपलब्ध करवायी गई है.
अस्पताल में ४० बेड के आयसीयू रुम के साथ स्वतंत्र रुम, मेडिकल प्रतिष्ठान, फिजियो थैरेपी, क्रिटिकल स्पेशालिस्ट, जनरल सर्जरी, अर्थाेपेडिक, जनरल फिजिशियन, सीटी स्कैन, पैथॉलाजी लैब व आधुनिक उपकरण उपलब्ध है. अस्पताल के डॉ. महेंद्र गुढे ने बताया कि कोरोना मरीजों पर उपचार करने में प्रशासन जुटा है. ऐसे में बढते मरीजों की संख्या को देखते हुए तथा उन्हें अच्छी सेवा मिले इस उद्देश्य को लेकर एक्झॉन अस्पताल ने कोविड अस्पताल उपलब्ध करवाया है. इसमें शल्य क्रिया के साथ कोरोना मरीजों का भी उपचार होगा.