अमरावती

शिवाजी स्कूल में नेत्र जांच शिविर

डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महा. व रोटरी क्लब का आयोजन

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.२२ – श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्वारा संचालित यहां की शिवाजी उच्च माध्यमिक स्कूल में डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय व रोटरी क्लब अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का ुउदघाटन स्कूल के मुख्याध्यापक एस.एन.बोंडे के हाथों किया गया. इस समय प्रमुख रुप से पूर्व प्र. मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख, पर्यवेक्षक एस.एन. गुर्जर, डॉ. परीक्षित इंगले, डॉ. प्रवीण चावंडे, डॉ. हर्ष पटेल, डॉ. ऋषिकेश धोंडगे, अजय हिवसे, संदीप ठाकरे, राजेश मुंगसे, उल्हास बोंडे, यादवराव आगरकर उपस्थित थे.
शिविर में शिवाजी स्कूल व स्व. अण्णासाहब कानफाडे विद्यालय के 300 से अधिक विद्यार्थियों की नेत्र से संबंधित जांच की गई व दृष्टि दोष पाये जाने वाले विद्यार्थियों को वैद्यकीय महाविद्यालय व रोटरी क्लब व्दारा चष्मे का नंबर दिये जाने के साथ ही विद्यार्थियों को चष्मे वितरित किए गए.
शिविर की सफलतार्थ लता लांडगे, प्रविना बोहरपी, धनश्री कोंबे सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button