अमरावती

शिविर में 2400 मरीजों के नेत्र जांच

2 हजार चष्मे वितरित, 100 मरीजों का ऑपरेशन के लिए पंजीयन

चांदूर बाजार/ दि.21 – तहसील भाजपा व्दारा वंदनीय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नगर परिषद प्राथमिक शाला में आयोजित किये गए मुफ्त नेत्र जांच व चष्मे वितरण शिविर में 2 हजार 400 मरीजों ने जांच कराई. 2 हजार मरीजों को मुफ्त चष्मे प्रदान किये गए. ऑपरेशन के लिए 100 मरीजों के नाम दर्ज किये गए.
इस शिविर में प्रमोद कोरडे, नंदकिशोर वासनकर, डॉ.राजेश उभाड, मनोहर सुने, प्रताप अभ्यंकर, मनिष नांगलिया, प्रमोद धाकडे, भाजपा जिला महासचिव प्रवीण तायडे, प्रशांत शेगोकार, राजेश पाठक, सुखदेव पवार, दादासाहब आसरकर, कांतीलाल सावरकर, राम काबरा आदि प्रमुख मेहमान के रुप में उपस्थित थे.
चांदूर बाजार तहसील भारतीय जनता पार्टी व्दारा आयोजित इस मुफ्त नेत्र जांच व चष्मे वितरण शिविर में पूरे तहसील के नागरिकों का भरपुर प्रतिसाद मिला. शिविर में मुंबई के डॉ. पी. एस. गर्ग के साथ तज्ञ डॉक्टरों की टीम, इसी तरह जिला सामान्य अस्पताल के नेत्र तज्ञ डॉ. गणोकर उपस्थित थे. शिविर को सफल बनाने के लिए तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे, तहसील महासचिव गोपाल तिरमारे, मिलिंद चुके, तहसील उपाध्यक्ष बंडू अर्डक, संजय थेलकर, सुमित निंभोरकर, विजय पाथरे, सोनु कांडलकर, विशाल तायडे, प्रणित खवले, आशिष कोरडे, महिला आघाडी अध्यक्ष जयश्री पंडागरे, शहर अध्यक्ष टीकू अहिर, वंदना राउत, मिरा खडसे, सुश्रृत सोनार, सचिन तायवाडे, मयूर खापडे, गोलू खंडागले, जय यावले आदि ने अथक प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button