
अमरावती/दि.21– बडनेरा रोड स्थित बुलिदिन मुकबधीर विद्यालय में श्री गुरुदेव सेवा मंडल द्बारा आयोजित निवासी सुसंस्कार शिबिर जारी है. शिबिर में शामिल छात्रों के लिए रोटरी इंद्रपुरी द्बारा आंखों की जांच कैम्प का आयोजन किया गया. 130 बच्चों के आंखों की जांच शिबिर में की गई. शिबिर में डॉ. अतुल कढाणे ने वैद्यकीय सेवा दी. सचिन देशमुख की देखरेख में इस शिबिर का आयोजन किया गया. जिसमें सागर बुटे, मिलन शाह, सचिन देशमुख, विजय मशाने, सुरज लोटकर आदि ने सहयोग दिया.
शिबिर में शाम को भजन व देशभक्ति पर गीतों की प्रस्तुती दी गई. गिरीष गगलानी ने इस कार्यक्रम का नियोजन किया था. जिसमें देशभक्ति पर गीत व भजनों की धुन पर छात्र झुम उठे थे. कार्यक्रम की सफलता के लिए ओम लालवानी, सतिश परदेशी, पवन लढ्ढा, पूर्वी गगलानी, नम्रता शाह, भारती लढ्ढा, सुरज तारेकर, श्रीपाद मोहोड, प्रशांत व्यास, राजेन सिल्ली ने योगदान दिया.