अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा उच्च प्राथमिक मराठी शाला में नेत्र जांच शिविर

147 विद्यार्थियों ने करवाई आंखों की जांच

अमरावती /दि. 10– स्थानीय दिशा ग्रुप व दिशा एज्युकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित मोबाइल चिकित्सालय द्वारा चपराशीपुरा स्थित मनपा उच्च प्राथमिक मराठी शाला क्रमांक 13 में विद्यार्थियों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर की अध्यक्षता अमेरिका के कैलिफोर्निया से दिशा ग्रुप को भेंट देने आए एसएपी कंपनी के मुख्य तकनीकी अधिकारी अमरिश मालपानी ने की. तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर उमा मालपानी, जिला शिक्षणाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, शाला की मुख्याध्यापिका चित्रा खोब्रागडे, दिशा ग्रुप के संस्थापक व सचिव स्वप्निल गावंडे, दिशा इंटरनेशनल आय बैंक की डॉ. श्रद्धा ढाकुलकर उपस्थित थे.
नेत्र जांच शिविर में 147 विद्यार्थियों की आंखों की जांच की गई और उन्हें चष्मे का नंबर दिया गया और आंखों की सुरक्षा को लेकर मार्गदर्शन किया गया. कुछ विद्यार्थियों को आगे की जांच के लिए स्थानीय धर्मदाय नेत्रालय में भिजवाया गया. नेत्र जांच शिविर के दौरान दिशा ग्रुप द्वारा नेत्रदान विषय को लेकर जनजागृति करते हुए इस संदर्भ में गैरसमज को दूर किया. दिशा ग्रुप की ऑप्थल्मिक ऑफीसर प्रणाली चांभारे, हिमांशू बंड, अनिल देशमुख आदि कार्यकर्ताओं ने नेत्र जांच शिविर में अपना सहयोग दिया.

Back to top button