अमरावती

दिशा ग्रुप व इंडियन ऑइल कॉपोरेशन का नेत्रजांच शिविर

मोबाइल नेत्र चिकित्सालय ने की 52 मरीजों की जांच

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – दिशा ग्रुप, दिशा आयबैंक व इंडियन ऑइल कॉपोरेशन लि. द्बारा हर साल रस्ता सुरक्षा अभियान व सक्षम अंतर्गत विविध उपक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस साल भी शहर में स्थित महाराष्ट्र राज्य परिवहन विभागीय कार्यालय यहां पर ईधन बचाओं अभियान व नेत्रजांच शिविर का आयोजन किया गया था. दिशा ग्रुप व दिशा एज्युकेशन फाउंडेशन तथा दिशा आयबैंक द्बारा मोबाइल चिकित्सालय द्बारा आज विभागीय परिवहन मंडल के कार्यालय में नेत्रजांच शिविर का आयोजन किया गया था.
शिविर का विधिवत उद्घाटन राज्य परिवहन मंडल के विभागीय नियंत्रक गभने, इंडियन ऑइल कॉपोरेशन लि. के धंडारे, दिगविजय सिंग व दिशा ग्रुप के सचिव स्वप्नील गावंडे की उपस्थिती में किया गया. इस निशुल्क नेत्रजांच शिविर में 52 नागरिको की नेत्र की जांच की गई. अधिकांश नागरिकों की आंखों में रोग के लक्षण पाए गए. जिसमें इन सभी को धर्मदाय नेत्र अस्पताल पहुंचाया गया. इस समय दिशा ग्रुप के युवा कार्यकर्ताओं ने नागरिकों नेत्रदान की सविस्तार जानकारी दी, और नेत्रदान को लेकर उनमें जो गलत फहमी थी वह दूर की. शिविर को सफल बनाने के लिए राज्य परिवहन मंडल व दिशा ग्रुप के हिमांशु बंड, शुभम खंडारे, अनुरागसिंग ठाकुर ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button