अमरावतीमहाराष्ट्र

कल रणरागिणी फाउंडेशन का नेत्र जांच शिविर

महिला दिवस पर 5 महिला फार्मासिस्टों का भी होगा सत्कार

अमरावती /दि. 7– आठ वर्ष पूर्व महिला दिवस पर स्थापित रणरागिणी फाउंडेशन द्वारा कल 8 मार्च को अपने स्थापना दिवस व महिला दिवस का औचित्य साधते हुए हर्षराज कॉलोनी स्थित महात्मे आय हॉस्पिटल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. कल सुबह 10 से 1 बजे के दौरान आयोजित इस शिविर में 5 कर्तृत्ववान महिला फार्मासिस्ट का भावपूर्ण सत्कार भी किया जाएगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए रणरागिणी फाउंडेशन की अध्यक्षा भारती मोहोकार ने सभी से इस आयोजन में उपस्थित रहने का आवाहन किया है. साथ ही रणरागिणी फाउंडेशन द्वारा विगत 8 वर्षों के दौरान किए गए विभिन्न सामाजिक कार्यो हेतु समाज के विभिन्न तबको मिले सहयोग हेतु आभार ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी रणरागिणी फाउंडेशन को विभिन्न सामाजिक कार्यो हेतु सहयोग प्रदान करने का निवेदन भी किया है.

Back to top button