अमरावती

घुमंतु नेत्र चिकित्सालय द्बारा 92 लोगों की नेत्रजांच

यातायात सुरक्षा अभियान अंतर्गत चलाया जा रहा उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि /दि.23 – पुलिस विभाग की ओर से प्रतिवर्ष सडक सुरक्षा अभियान चलाया जाता है. इस दौरान विविध उपक्रमो का आयोजन किया जाता है. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पुलिस शहर यातायात शाखा व दिशा एज्युकेशन फाउंडेशन व दिशा आई बैंक की ओर से घुमंतु नेत्र चिकित्सालय में नेत्रदान शिविर का आयोजन शनिवार को इर्विन चौक स्थित यातायात शाखा कार्यालय परिसर में किया गया. शिविर का उद्घाटन पुलिस उपायुक्त विक्रम साली के हाथों किया गया. इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले, प्रवीण काले व दिशा ग्रुप के संस्थापक सचिव स्वप्निल गावंडे मौजूद थे. नि:शुल्क नेत्रदान शिविर में 92 नागरिकों की नेत्रजांच की गई. इस दौरान अधिकांश लोगों मेें आंखों से संबंधित बीमारियां सामने आयी. इन सभी को स्थानीय धर्मदाय नेत्र अस्पताल में भेजा जायेगा. नेत्रजांच शिविर के आयोजन के लिए शहर यातायात शाखा के राहुल साली, प्रवीण काले, संजय कडू, दिशाग्रुप के हिमांशु बंड, शुभम खंडारे, सौरभ वानखडे, अनुरागसिंग ठाकुर आदि ने प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button