अमरावती

स्व. आडवानी स्मृति में बच्चों के लिए नेत्र जांच शिविर

हरिना फाउंडेशन का आयोजन

अमरावती/दि.10 – विश्व नेत्रदान दिन के उपलक्ष्य में हरिना फाउंडेशन की ओर से श्रृंखलाबद्ध नेत्रजांच शिविर का आयोजन किया गया. इसी श्रृंखला में बुधवार को खापर्डे बगीचा स्थित हरिना अस्पताल में स्व. ब्रजलाल आडवानी की स्मृति में बच्चों के लिए विशेष नेत्रजांच शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें बच्चों की आंखों में तिरछेपन की जांच प्रसिद्ध नेत्र तज्ञ डॉ. प्रियंका भंसाली ने की. जिसमें आप्टोमेट्री तज्ञ दिनेश वरदानी ने सहयोग दिया. उसके पश्चात हरिना फाउंडेशन के वरिष्ठ मार्गदर्शक स्व. ब्रजलाल अडवानी को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित करने हेतु श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर हरिना फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज राठी ने अपने प्रास्ताविक में कहा कि, ब्रजलाल आडवानी हमेशा हरिना के कार्यक्रम में अपना सहयोग देने के लिए तत्पर रहते थे. उसी प्रकार सुरेंद्र पोपली ने ब्रजलाल आडवानी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. जुगल किशोर गट्टानी ने ब्रजलाल आडवानी के द्बारा किए गए सामाजिक कार्य को सराहा. प्रमुख अतिथि प्रफुल्ल राउत ने कहा कि, ब्रजलाल आडवानी जैसे महान व्यक्तित्व को मैं नमन करता हूं और उन्होंने नेत्रदान व अव्ययव दान का संकल्प भी लिया. इस समय आयोजन समिति अध्यक्ष सारंग राउत, संयोजिका मोनिका उमक, उपाध्यक्ष रामप्रकाश गिलडा, चंद्रकांत पोपट, अमित चांडक, हरिश अडवानी, महानगर चेंबर अध्यक्ष सुरेश जैन उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button