
अमरावती/दि.15-सिंधी समाज के आराध्य व अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के 140वें जयंती महोत्सव निमित्त रविवार से तीन दिवसीय निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. जिसके पहले दिन ही संत कंवरराम साहिब के जयंती वर्ष की संख्या के बराबर अर्थात 140 मरीजों की नेत्रजांच की गई. स्थानीय भानखेड़ा मार्ग पर स्थित संत कंवरराम धाम में रविवार की शाम 7 से 10 बजे तक स्व. दीपचंद हरदासानी, स्व. सावित्रीदेवी हरदासानी और कमलादेवी हरदासानी की स्मृति में हेल्थ चेकअप तथा नेत्र जांच शिविर का मधु व लाल हरदासानी, अशोक हरदासानी के सहयोग से संत कंवरराम महिला मंडल द्वारा आयोजन किया गया. इस अवसर पर संत कंवरराम धाम के गद्दीनशीन संत साईं राजेशलाल साहिब ‘कंवर’ के सानिध्य में पूर्व पार्षद प्रा. प्रशांत वानखडे, डेटाराम मनोजा, ‘प्रतिदिन अखबार व वृत्तकेसरी’ के संस्थापक संपादक नानक आहूजा, शिवसेना नेता नानकराम नेभनानी, रघुवीर के संचालक चंद्रकांतभाई पोपट, पूर्व पार्षद सुरेंद्र पोपली, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के स्वीय सहायक डॉ. मनीष गवई आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.