अमरावती

कल शिवधारा नेत्रालय में नेत्र रोग जांच शिविर

शिवधारा मिशन फाउंडेशन का आयोजन

अमरावती/दि.26 – शिवधारा मिशन फाउंंडेशन व्दारा कल रविवार 27 फरवरी को नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन दस्तुर नगर स्थित व्दारकानाथ कॉलोनी के शिवधारा नेत्रालय में सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक किया गया है. शिविर में आंखों से संबंधित सभी बीमारियों की जांच की जाएगी साथ ही चष्मे का नंबर व मोतियाबिंदु की भी जांच होगी. शिवधारा मिशन की ओर से बिना टेक के फेको मशीन व्दारा अत्यंत कम शुल्क में मोतियाबिंद के ऑपरेशन की भी व्यवस्था की जाएगी.
शिवधारा नेत्रालय की ओर से रोजाना सुबह 10.30 से दोपहर 1 बजे तक तथा शाम 5 से रात 8.30 बजे तक नियमित रुप से सेवाएं दी जाती है. इसके अलावा रविवार को नि:शुल्क फिजियोथेरपी का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें डॉ. मनोज अडवानी व्दारा लकवा, मोटापा, सरवाइकल, वातरोग आदि का भी उपचार किया जाएगा. उनकी ओर से हर दिन शाम 5.30 बजे से रात 7 बजे तक सेवाएं दी जाती है. कल आयोजित इस शिविर का लाभ लेने का अनुरोध आयोजकों व्दारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button