अमरावती

नेत्रदान अभियान को मिल रही नई ‘दिशा’

1 वर्ष में 49 का नेत्रदान, 42 लोगों का नेत्रप्रत्यारोपण

* विश्व नेत्रदान दिवस पर दिशा ग्रुप ने किया सभी नेत्रदाताओं को याद
अमरावती/दि.10- दिशा ग्रुप के दिशा एज्युकेशन फाउंडेशन इस धर्मदाय संस्था द्वारा नेत्रदान का कार्य 2005 से निरंतर शुरू है. दिशा गु्रप द्वारा संचालित दिशा इंटरनेशनल आय बैंक यह अमरावती जिले की एकमात्र धर्मदाय नेत्र बैंक है. उसी प्रकार अमरावती के साथ ही यवतमाल, वाशिम, बुलढाणा इन स्थानों पर भी दिशा आय बैंक की शाखाएं कार्यरत हैं तथा नागरिकों को 24 घंटे नेत्रदान सेवा दे रही हैं. राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम (एनपीसीबी) अंतर्गत अमरावती जिला सामान्य अस्पताल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अप्रैल 2022 से मार्च 2023 में 27 लोगों के नेत्रदान अर्थात 54 बुबुल दिशा इंटरनेशनल आय बैंक में दान किए गए तथा अमरावती जिला सामान्य अस्पताल में 22 लोगों के 44 बुबुल दान हुए. कुल अमरावती जिले से 49 लोगों के नेत्रदान वर्षभर में किए गए. दिशा इंटरनेशनल आय बैंक में दान हुए नेत्र प्रत्यारोपण के लिए श्री गणपति नेत्रालय जालना इस धर्मदाय नेत्र अस्पताल में भेजे गए थे व उनमें से बुबुलों के द्वारा अंधत्व आये 27 दृष्टिहीन लोगों को ये आखें बैठाई गईं. जिला सामान्य अस्पताल के 44 बुबूल में से दो बुबुलों का प्रत्यारोपण किया गया. अमरावती के निजी अस्पतालों में 15 नेत्र प्रत्यारोपण किए गए. इस प्रकार कुल 42 लोगों को अमरावती से दान किए गए आंखों के कारण दृष्टिलाभ हुआ है.
स्वास्थ्य सेवा आयुक्त मुंबई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 के दौरान 2228 लोगों की 4456 आंखें दान में प्राप्त हुईं तथा उनमें से 2477 आखों का प्रत्यारोपण किया जा सका. राज्य में प्रतिवर्ष लगभग 8.5 लाख लोगों की मृत्यु होती है, किंतु उनमें से केवल 2228 लोगों के नेत्रदान हुए. राज्य में लगभग 77 नेत्रबैंक, 243 नेत्रप्रत्यारोपण केंद्र व 92 नेत्र संकलन केंद्र हैं राज्य में केवल 20-25 नेत्र बैंक नेत्रदान का काम 24 घंटे कर रहे हैं. नेत्रदान के कारण 2 कॉर्नियल नेत्रहीनों को दृष्टि प्राप्त हो सकती है.
* कौन सा व्यक्ति नेत्रदान कर सकता है?
किसी भी उम्र गुट के मृत्यु हुए व्यक्ति के नेत्रदान किये जा सकते हैं. उच्च रक्तदाब, मधुमेह, अस्थमा, आदि बीमार रहने वाले व्यक्तियों का भी नेत्रदान किया जा सकता है. चष्मा रहनेवाले व मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुए व्यक्तियों के भी नेत्रदान किए जा सकते हैं. मृत्यु के बाद 6 से 8 घंटे तक नेत्रदान किया जा सकता है, इसलिए मृत्यु के बाद तत्काल दिशा इंटरनेशनल आय बैंक से संपर्क करें. मृत व्यक्ति की आंखें खुली होने पर उन्हें बंद करें तथा उन पर गीली कपास की पट्टी रखें. मृत व्यक्ति के सिर के नीचे दो तकिये रखें, पंखा बंद रखें, एसी होगा, तो शुरू रख सकते हैं. अमरावती में दिशा इंटरनेशनल आय बैंक नेत्रदान के लिए 24 घंटे सेवा दे रहा है. मरणोत्तर नेत्रदान के लिए दिशा इंटरनेशनल आय बैंक को 9899898667, 8275539754, 7378656145 इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. दिशाग्रुप के संबंध में अधिक जानकारी के लिए उसी प्रकार ऑनलाइन नेत्रदान के संकल्प के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट दिशाग्रुप डॉट ओआरजी इस संकेतस्थल पर भेंट दी जा सकती है.

Related Articles

Back to top button