अमरावती

वर्ष भर में 32 लोगों का नेत्रदान, 24 लोगों पर नेत्रप्रत्यारोपण

वैश्विक नेत्रदान दिन पर्व पर नेत्रदाताओं का पुण्यस्मरण

अमरावती/दि.9- नेत्रदान व नेत्रप्रत्यारोपण के क्षेत्र में कार्यरत दिशा ग्रुप द्बारा वर्ष 2005 से नेत्रदान के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य किया जा रहा है. राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम अंतर्गत संस्था द्बारा विगत एक वर्ष में 32 लोगों का नेत्रदान कराया गया. दिशा आय बैंक में दान नेत्र प्रत्यारोपण के लिए जालना के धर्मदाय नेत्र अस्पताल में भेजे गये इनमें से 14 दृष्टिहिन लोगों को यह नेत्र बिठाये गये. उसी प्रकार अमरावती के निजी अस्पताल में 9 नेत्रप्रत्यारोपण शस्त्रक्रियाएं सफलतापूर्वक पूर्ण की गई. अब तक 24 अंधियारी लोगों के जीवन में नये प्रकाश भरने का काम किया गया है. ऐसी जानकारी दिशा ग्रुप द्बारा दी गई.
दिशा ग्रुप इस संस्था द्बारा संचालित दिशा इंटरनैशनल आय बैंक यह मानवी अवयव प्रत्यारोपण कानून अंतर्गत मान्यता प्राप्त सक्रिय संस्था है. संस्था के संस्थापक सचिव अरुण गावंडे यह कक्षा 6वीं में नेत्रदान अभियान से जुडे थे. आज उनके साथ हजारों युवक इस अभियान में कार्यरत है. नेत्रदान से 2 अंधियारे व्यक्तियों के जीवन में उजाला भरने का काम होता है. इसलिए मृत्यु पश्चात नेत्रदान की अपील दिशा ग्रुप द्बारा की जा रही है. मृत्यु के 8 घंटे तक नेत्रदान की प्रक्रिया की जा सकती है. विगत 11 वर्ष से नेत्रदान के क्षेत्र में कार्यरत दिशा ग्रुप द्बारा अमरावती के साथ ही यवतमाल, वाशिम, बुलढाणा आदि शहरों में भी नेत्रदान जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है. संस्था लोगों को 24 घंटे नेत्रदान सेवा देती है. मृत्यु पश्चात नेत्रदान के लिए दिशा आय बैंक के 9899898667 नंबर पर संपर्क करने की अपील की जा रही है.

Related Articles

Back to top button